परिवारों का खोया हुआ बेटा बन यह शख्स करता था चोरी, अपहरण की कहानी सुनाकर फंसाता था जाल में, ऐसे खुला राज
गाजियाबाद पुलिस ने एक आरोपी इंद्रराज को गिरफ्तार किया है, जो कई परिवारों को धोखा देकर उनके घर चोरी करता था. इंद्रराज ने अपनी झूठी कहानी बना कर खुद को खोए हुए बच्चों का 'बेटा' बताकर विभिन्न परिवारों से मदद लेता था.