एक साथ करियर की शुरुआत, फिर भी सचिन से पिछड़ गए कांबली…सफलता के लिए सिर्फ प्रतिभाशाली होना काफी नहीं, समर्पण और अनुशासन भी जरूरी
एक वक्त था जब क्रिकेट की दुनिया में सचिन-कांबली का डंका बज रहा था. दोनों ही अविश्वसनीय प्रतिभा के धनी थे. जहां सचिन आगे चलकर क्रिकेट के भगवान कहलाए वहीं कांबली का करियर उनकी बुरी आदतों के चलते अर्श से फर्श पर आने लगा.