‘मैं बिना झिझक तैयार हूं…’, कपिल देव की मदद की पेशकश पर विनोद कांबली का जवाब
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने कपिल देव के इलाज की पेशकश पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह बिना झिझक रिहैब जाने के लिए तैयार हैं. आर्थिक संकट और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे कांबली ने अपनी पत्नी के समर्थन और बीसीसीआई की संभावित मदद पर भरोसा जताया.
एक साथ करियर की शुरुआत, फिर भी सचिन से पिछड़ गए कांबली…सफलता के लिए सिर्फ प्रतिभाशाली होना काफी नहीं, समर्पण और अनुशासन भी जरूरी
एक वक्त था जब क्रिकेट की दुनिया में सचिन-कांबली का डंका बज रहा था. दोनों ही अविश्वसनीय प्रतिभा के धनी थे. जहां सचिन आगे चलकर क्रिकेट के भगवान कहलाए वहीं कांबली का करियर उनकी बुरी आदतों के चलते अर्श से फर्श पर आने लगा.