EOS-08 Satellite Launch: देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से लॉन्च किया गया पर्यावरण और आपदा की सटीक जानकारी देने वाला उपग्रह
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (EOS-08) को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया. एक साल का यह मिशन पर्यावरण और आपदा से जुड़े अलर्ट देगा.