Shrikrishna Janmashtami-2023: चंद्रयान-3 थीम पर सजेगा लड्डू गोपाल का जन्म स्थान, प्रज्ञान-प्रभास की पहनेंगे पोशाक और इठलाकर मोहेंगे भक्तों का मन
Mathura: सात सितंबर की रात्रि 12 बजे भगवान के प्राकट्य के साथ संपूर्ण मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़े, झांझ-मंजीरे, मृदंग बज उठेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के सानिध्य में जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न होगा.