दिल्ली हाईकोर्ट ने बकाया भुगतान मामले में SpiceJet के CEO और COO को पेश होने का दिया आदेश
जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा कि स्पाइसजेट के दो प्रतिनिधि को 16 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है. स्पाइसजेट पर टीम फ्रांस 01 एसएएस और सनर्बड फ्रांस 02 एसएएस का 6.03 मिलियन डॉलर का बकाया है.