बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद प्रतिभूति लेनदेन कर संग्रह 75% बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 44,538 करोड़ रुपये
11 जुलाई, 2024 को जुटाया गया STT 16,634 करोड़ रुपये था. यह 10 अक्टूबर को 30,630 करोड़ रुपये, 10 नवंबर को 35,923 करोड़ रुपये और 17 दिसंबर को 40,114 करोड़ रुपये हो गया.