क्या भारतीय-अमेरिकी टेक विशेषज्ञ की हत्या की गई? मां ने की FBI जांच की मांग, Elon Musk ने भी उठाए सवाल
OpenAI के पूर्व रिसर्चर भारतीय-अमेरिकी सुचिर बालाजी बीते 26 नवंबर को अपने सैन फ्रांसिस्को अपार्टमेंट में मृत पाए गए. उन्होंने कंपनी की कार्यप्रणाली की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी.
भारतीय-अमेरिकी OpenAI Whistleblower सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए
बालाजी की मौत ने AI प्रौद्योगिकियों के नैतिक और कानूनी निहितार्थों के बारे में बहस को फिर से हवा दे दी है. पिछले दो वर्षों में कई व्यक्तियों और व्यवसायों ने OpenAI सहित विभिन्न AI कंपनियों पर कॉपीराइट कंटेट का इस्तेमाल करने के लिए मुकदमा दायर किया है.