अचानक गायब हुए कॉमेडियन Sunil Pal का पुलिस ने खोजा पता, हुई बातचीत, जानें कब आएंगे मुंबई
Sunil Pal Missing: फेमस कॉमेडियन सुनिल पाल पिछले कई घंटों से लापता था. इसकी जानकारी कॉमेडियन की पत्नी ने पुलिस स्टेशन में दी थी. पुलिस भी खोज में थी लेकिन अब पुलिस ने सुनिल पाल को ढूंढ निकाला है. बातचीत के बाद सुनील पाल ने पुलिस को बताया कि वो कल मुंबई आ जाएंगे.