Sarna Religion : क्यों आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड की मांग होती रही है, क्या बदलेगा इससे?
आदिवासी का मतलब है, जो आदिकाल से या पुराने समय से किसी जगह का रहने वाला हो. इसका ताल्लुक धर्म से नहीं, बल्कि मूल निवासी होने से है. हालांकि काफी समय से आदिवासियों को अलग-अलग धर्म में बांटा जाता रहा. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हिंदू पूजा पद्धति को मानने वाले आदिवासियों ने ईसाई धर्म अपनाया.