भारत और ऑस्ट्रिया ने यूक्रेन, UNSC सुधारों पर बातचीत की
अरिंदम बागची ने ट्विटर पर कहा, "नई दिल्ली में 7वां भारत-ऑस्ट्रिया FOC आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व सचिव @SanjayVermalFS और राजनीतिक निदेशक @MFA_Austria @koessler_g ने किया. इस वार्ता में व्यापार, कांसुलर, स्किलिंग सहित द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों को शामिल किया गया.
UNSC में ब्रिटेन के बाद अब फ्रांस ने भी किया भारत के स्थायी सदस्यता का समर्थन
मौजूदा समय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में केवल पांच स्थायी सदस्य हैं. इनमें अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं.