Bharat Express

war like situation israel rocket hit

इंतिफादा एक अरबी शब्द है। इसे अंग्रेजी में 'शेक ऑफ' कहते हैं। इजराइल के खिलाफ विद्रोह और उस पर जोरदार हमले को फिलिस्तीन के लोग इंतिफादा कहते हैं। एक ऐसा हमला जो इजराइल को पूरी तरह से हिला कर रख दे। 1987 में फिलिस्तीन में इस शब्द का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा।

हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग बड़ी तबाही की तरफ बढ़ रही है। इजराइल ने कहा है कि जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। वहीं, इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया है। ​​​​​​