आर्थिक असमानता की चौड़ी होती खाई: समझिए, भारतीय कॉरपोरेट की सफलता पर क्यों बनी गलत अवधारणाएं
लोगों में प्रचलित आम धारणा के विपरीत, बड़े कॉर्पोरेट ग्रुपों के बीच संपत्ति में वृद्धि का मतलब कोई खास सरकारी कृपा नहीं रही है. अडानी और अंबानी जैसी कंपनियों की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से उनकी उद्यमशीलता की दृष्टि, नवाचार और बाजार की स्थितियों के अनुकूल होने की क्षमता को दिया जाता है.