WEF की Future of Jobs नामक रिपोर्ट ने कहा- भारतीय नियोक्ता तकनीक अपनाने में वैश्विक समकक्षों से आगे निकलने की बना रहे योजना
20-25 जनवरी को दावोस में WEF की वार्षिक बैठक से कुछ दिन पहले जारी की गई "Future of Jobs" नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 35 प्रतिशत नियोक्ता सोचते हैं कि सेमीकंडक्टर और कंप्यूटिंग तकनीक अपनाने से उनके संचालन में बदलाव आएगा.