‘इंडियन मुजाहिदीन’ के सह-संस्थापक यासीन भटकल को अदालत से झटका, बीमार मां की देखभाल के लिए चाहता था पैरोल
यासीन भटकल को साल 2013 में बिहार में भारत-नेपाल की सीमा से लगे इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उसे हैदराबाद के दिलखुशनगर में साल 2013 में हुए दोहरे बम विस्फोट में फांसी की सजा सुनाई गई है.
यासीन भटकल ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पैरोल की मांग की
Yasin Bhatkal: आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पैरोल हिरासत की मांग की है.