Bharat Express

इतना बड़ा बोर्डिंग पास लेकर एयरपोर्ट पहुंचा शख्स, देखकर चौंक गए सिक्योरटी गार्ड; वायरल हुआ वीडियो

Humorous Incident on Airport In India: एयरपोर्ट पर एक शख्स बड़ा बोर्डिंग पास लेकर पहुंचा, जिसका वीडियो वायरल हो गया. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

Humorous Incident on Airport In India

हवाई अड्डे पर अजब घटना

आज के दौर में जहां यात्रा से जुड़ी घटनाएं और एयरपोर्ट से जुड़ा हास्य अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं, वहीं एक व्यक्ति अपने अनोखे अंदाज में चर्चा का केंद्र बन गया है. इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एयरपोर्ट पर विशालकाय बोर्डिंग पास हाथ में लिए नजर आ रहा है.

यह बोर्डिंग पास इतना बड़ा है कि वह किसी पोस्टर जैसा दिखाई देता है. इस घटना ने इंटरनेट पर लोगों को खूब गुदगुदाया और तेजी से वायरल हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinod (@vins.740)

क्या है पूरा मामला?

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति एयरपोर्ट गेट पर लाइन में खड़ा है और उसके हाथ में एक असामान्य रूप से बड़ा बोर्डिंग पास है. वीडियो में व्यक्ति पूरी आत्मविश्वास के साथ अपने इस ‘विशाल बोर्डिंग पास’ को पकड़े हुए नजर आ रहा है. यह दृश्य देखने वालों को न सिर्फ हैरान कर रहा है, बल्कि उनकी हंसी भी छूट रही है.

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, इसे लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स इस मजेदार घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “लगता है, एयरलाइंस वालों ने गलती से बोर्डिंग पास को प्रिंट के बजाय पोस्टर बना दिया.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “शायद यह व्यक्ति सुनिश्चित करना चाहता था कि गेट पर कोई इसे मिस न करे.”

इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो वायरल होने के बाद, लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ इसे यात्रा से जुड़ा ‘मजेदार लम्हा’ बता रहे हैं, तो कुछ इसे ‘सोशल मीडिया पर हंसी का नया डोज़’ कह रहे हैं.

क्या यह एयरलाइंस की गलती थी?

हालांकि, इस घटना की असल वजह सामने नहीं आई है. कुछ लोग इसे प्रिंटिंग की गलती मान रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक प्रैंक या मजाक बता रहे हैं. चाहे जो भी हो, इस वीडियो ने इंटरनेट पर एक अलग ही माहौल बना दिया है.

इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि यात्रा से जुड़े ऐसे छोटे-छोटे लम्हे भी हमें हंसने और आनंद लेने का मौका देते हैं. यह वीडियो न केवल एयरपोर्ट की नीरसता को तोड़ने वाला है, बल्कि यह दिखाता है कि थोड़ी-सी हास्यपूर्ण घटनाएं कैसे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में खुशियां ला सकती हैं.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read