Bharat Express

Raju Srivastava Funeral :  राजू श्रीवास्तव चल दिए अंतिम सफर पर

Raju Srivastava Funeral :  राजू श्रीवास्तव चल दिए अंतिम सफर पर

अंतिम सफर पर चला कॉमेडी किंग

दुनिया को अपनी बेमिसाल कॉमेडी से लोट-पोट कर देने वाले राजू श्रीवास्तव आज अपने अंतिम सफर पर चल दिए हैं. एंबुलेंस से राजू के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया जा रहा है. एंबुलेंस में उनके साथ परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद हैं. राजू का अंतिम संस्कार निगमबोध श्मशान घाट पर किया जाएगा. राजू के करोड़ो फैंस उन्हे नम आखों से अंतिम विदाई दे रहे हैं. उन्हे आखिरी बार देखने के लिए दिल्ली की सड़को पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है.

दोपहर तक होगा अंतिम संस्कार

 

ताउम्र अपने चुटकुलों से दुनिया को हंसाने वाला शख्श सबको रुला कर चला गया. राजू के जाने का गम हर एक व्यक्ति महसूस कर रहा है. हम सबको ऐसा लग रहा है कि हमारे किसी परिवार या रिश्ते का कोई अपना हमसे जुदा हो गया है. राजू के करोड़ों चाहने वाले से भले ही उनका खून का रिश्ता ना हो लेकिन उनसे मुस्कुराहट का रिश्ता था. यह रिश्ता अटूट है जो उनके दुनिया से जाने के बाद भी यादों में बना रहेगा. राजू के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज निगमबोध श्मशान घाट पर दोपहर तक किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार मे परिवार और रिश्तेदारों समेत कानपुर के उनके शहर के तमाम चाहने वालों का ताता लगा हुआ है. दुनिया को अलविदा कह चुके राजू आज पंचत्व में विलीन हो जाएंगे.

 

ब्लड प्रेशर कम होने पर दिया गया CPR

 

राजू श्रीवास्तव के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के मुताबिक 20 सितंबर की रात तक राजू की तबीयत स्थिर थी. सब को पूरा भरोसा था कि राजू ठीक हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नही हो सका. बुधवार की सुबह राजू की तबीयत अचानक बिगड गई. उनका ब्लड प्रेशर अचानक कम होने लगा था. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही सीपीआर दिया गया. लेकिन डाक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके और उन्होंने करीब 10 बजे अंतिम सांस ली.

–भारत एक्स्प्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read