Bharat Express

VIDEO: पूरे मकान को उठाकर शिफ्ट कर दिया दूसरी जगह, सामने आई हैरान करने वाली वजह

Viral Video: एक इंस्टाग्राम पेज पर घर को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का वीडियो अपलोड किया गया है. 7 फीट ऊंचे इस घर को कुछ लोग बांस-बल्ली के सहारे कंधे पर उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

पूरे मकान को उठाकर शिफ्ट कर दिया दूसरी जगह

पूरे मकान को उठाकर शिफ्ट कर दिया दूसरी जगह

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में है. इस वीडियो में कुछ लोग एक कच्चे मकान को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करते नजर आ रहे हैं. इस घर में एक बुजुर्ग अकेले रहते थे. वीडियो में घर शिफ्ट करने की वजह काफी दिलचस्प है. मामला फिलीपींस के ज़ाम्बोआंगा डेल नॉर्ट का है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘गुड न्यूज मूवमेंट’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस खाते से सकारात्मक वीडियो अक्सर साझा किए जाते हैं. हाल ही में उस पर झोपड़ी उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का वीडियो अपलोड किया गया था. इस 7 फीट ऊंचे मकान को कुछ लोग बांस के डंडे के सहारे कंधे पर उठाकर शिफ्ट करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े- Digital Rupee: पेटीएम, गूगल पे और डिजिटल रुपया में क्या अंतर है? 2 मिनट में दूर करें अपना कन्फ्यूजन

rakजानकारी के मुताबिक इस घर में एक बुजुर्ग अकेला रहता था. उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. वृद्ध की पत्नी का देहांत हो गया था. परिवार के बाकी लोग कुछ दूर दूसरे मकान में रहते थे. उनके बेटे और पोते भी कहीं और रहते थे.

बूढ़े आदमी के रिश्तेदार अक्सर उसे अपने पास शिफ्ट होने के लिए कहते थे, लेकिन वहाँ कोई खाली घर नहीं था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने वृद्ध के घर को उठाकर उसके परिजनों को सौंप दिया. करीब 2 दर्जन लोगों ने मिलकर इस असंभव कार्य को संभव कर दिखाया. उसने पूरे घर को लकड़ी के खंभे पर सहारा देकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. शिफ्ट होने के बाद बुजुर्ग की बेटी ने सबके लिए पार्टी का आयोजन किया.

इस वीडियो को अब तक 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा- पड़ोसियों ने बुजुर्गों की मदद कर मिसाल पेश की. एक अन्य यूजर ने लिखा- लोगों का दिल कितना बड़ा है. एक अन्य यूजर ने कहा- नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. एक अन्य यूजर ने लिखा- कमाल है हाउस शिफ्टिंग.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read