Bharat Express

7th Pay Commission: मोदी सरकार ने दिया डबल तोहफा, DA के साथ बढ़ाया HRA, मार्च में आएगी बंपर सैलरी

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

7th Pay Commission

7th Pay Commission

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा. मार्च के अंत में सैलरी से साथ इसे क्रेडिट किया जाएगा. कुल दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा. ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों का भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले अलग-अलग कैटेगरी के लाभ में भी इजाफा हो गया है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की मार्च महीने की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आइए समझते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है.

25,600 रुपये की बेसिक सैलरी पर

अगर केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25,600 रुपये प्रति माह है तो पहले 46 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता 11,776 रुपये था. हालांकि, अब महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने से महंगाई भत्ता बढ़कर 12,800 रुपये हो जाएगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ता में 1,024 रुपये (12,800 रुपये – 11,776 रुपये) की बढ़ोतरी होगी. महंगाई भत्ते की यह बढ़ोतरी बेसिक सैलरी के हिसाब से तय होती है. जिसकी जितनी ज्यादा बेसिक सैलरी होगी उसके भत्ते में ज्यादा बढ़ोतरी तय है. ऐसे में सलाह है कि आप अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से इस कैल्कुलेशन के जरिए भत्ते में बढ़ोतरी की गणना करें.

HRA में भी इजाफा

वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भत्ता 50% तक पहुंचने से हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए में भी इजाफा होगा. अगर केंद्रीय कर्मचारी X,Y & Z कैटेगरी के शहरों/कस्बों में रहते हैं तो एचआरए क्रमश: 30, 20 और 10 फीसदी हो गया है. अब तक X,Y & Z के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिलता था. मतलब ये हुआ कि X,Y & Z कैटेगरी के शहर में रहने वाले कर्मचारियों के एचआरए में क्रमश: 3, 2 और एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

मार्च की सैलरी में बड़ा इजाफा

चूंकि सरकार का नया फैसला जनवरी 2024 से लागू होगा तो ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में जनवरी, फरवरी महीने का डीए एरियर भी मिलेगा. इसके अलावा एचआरए की बढ़ोतरी या दूसरे अन्य अलाउंस भी मार्च की सैलरी में जुड़ कर आएंगे.

कौन-कौन से भत्ते बढ़ेंगे

  • हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA
  • चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस
  • चाइल्डकेयर के स्पेशल अलाउंस
  • हॉस्टल सब्सिडी
  • ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस
  • ड्रेस अलाउंस
  • ग्रेच्युटी सीलिंग
  • माइलेज अलाउंस

Also Read