Bharat Express

फिक्स्ड डिपॉजिट की 1001 दिन अवधि पूरा करने पर 9.5% का बयाज, जानिए कौन से बैंक दे रहे तगड़ा रिटर्न

बैंक एफडी को स्टॉक (Stock market), एसआईपी (FPO) या म्यूचुअल फंड (MF) जैसे इक्विटी में निवेश की तुलना में सुरक्षित माना जाता है.

Fixed-Deposit

फिक्स डिपॉजिट

बैंकों ने फिक्स्ड डिपाजिट रेट्स की दरों में वृद्धि कर दी है. यह तब हुआ जब  मई 2022 से केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो दरों में बढ़ोतरी की गई. वापिस से एफडी सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक बनकर उभरा है. कुछ बैंक अब 9 प्रतिशत और उससे अधिक की सावधि जमा ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. बैंक एफडी को स्टॉक (Stock market), एसआईपी (FPO) या म्यूचुअल फंड (MF) जैसे इक्विटी में निवेश की तुलना में सुरक्षित माना जाता है. लेकिन, अब भी स्मॉल फाइनेंस बैंक ही डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपाजिट पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50% से 9.50% तक की ब्याज दर और आम जन पर 9% तक की ब्याज दे रहा है. जब कोई वरिष्ठ नागरिक 1001 दिनों की अवधि पूरी करता है तो उन्हें 9.50% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है. यह 181-201 दिनों और 501 दिनों की अवधि पर 9.25% ब्याज प्रदान करता है. दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट समय से पहले निकालने पर डिपॉजिट रखने की अवधि के दौरान प्रभावी दर के 1% या तयशुदा दर, जो भी कम हो, का समय से पहले जुर्माना लगाया जा सकता है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. स्मॉल फाइनेंस बैंक में, 700 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपाजिट पर अब आम जनता के लिए अधिकतम 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9% की ब्याज दर अर्जित की जाएगी. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दरें 27 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं.

बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.75% से 9% तक की ब्याज दरों के साथ सावधि जमा प्रदान करता है.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.60% से 9.01% के बीच ब्याज दर प्रदान करेगा. 9.01% की उच्चतम ब्याज दर 1001 दिनों की अवधि पर दी जाती है. ये दरें 24 मार्च, 2023 से लागू हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read