₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
पैन कार्ड हमारे जरूरी कागजातों में से एक है. ये डॉक्यूमेंट हमें इनकम टैक्स विभाग की ओर से जारी किया जाता है. पैन कार्ड का यूज हम कई जरूरी कामों में करते हैं. जैसे की बैंक में खाता खुलवाना हुआ या फिर आपको इनकम टैक्स फाइल करना हो तो ये सारे काम हम बिना पैन कार्ड के नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही पैन कार्ड का उपयोग हम कई ऐसे भी कामों में कर सकते है जहां हमारे पैसे पैन कार्ड ना होने पर फंस जाते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि ITR फाइल करने के अलावा और किन कामों में हम पैन का उपयोग कर सकते हैं.
बता दें कि जीरो बैलेंस बैंक खाते को छोड़कर किसी भी प्रकार के बैंक खाते के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है. साथ ही बैंक खाते में 50 हजार रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर भी पैन कार्ड काफी जरूरी है.
इसके साथ ही यदि आप लाखों की ज्वेलरी खरीदते हैं तो आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी.
इसके साथ ही आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो भी आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है. जब आप 5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की कार या कोई अन्य वाहन खरीदते या बेचते हैं तो आपको कई तरह के दस्तावेज देने पड़ते हैं. इसमें पैन कार्ड भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- डॉलर, पाउंड और रुपये को पछाड़ अफगानी करेंसी ने किया कमाल, आखिर कैसे तालिबान राज में इतनी मजबूत हुई मुल्क की मुद्रा?
अगर आप भारत में 5 लाख रुपये से ज्यादा की कोई संपत्ति खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो आपको पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी. प्रॉपर्टी से जुड़े सौदों में तैयार की जाने वाली सेल डीड में प्रॉपर्टी खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों के पैन कार्ड की जानकारी जरूरी होती है.
अगर आप शेयर बाजार में 50 हजार रुपये से ज्यादा निवेश करते हैं तो भी आपसे पैन कार्ड मांगा जाएगा. शेयर बाजार में निवेश की प्रक्रिया डीमैट खाते के माध्यम से की जाती है और सेबी ने डीमैट खाता खोलने के लिए मूल पैन कार्ड पेश करना अनिवार्य कर दिया है.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…