Bharat Express

क्या आप जानते हैं सर्दियों में गैस सिलेंडर की बचत कैसे की जा सकती है? इन आसान टिप्स से होगी आपकी गैस की खपत कम

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में गैस की खपत कम कर सकते हैं और गैस सिलेंडर को लंबे समय तक चला सकते हैं.

Gas

प्रतीकात्मक फोटो.

एक समय था जब भारत में मिट्टी के चूल्हों पर खाना पकाया जाता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. अब लगभग हर घर में गैस चूल्हे का इस्तेमाल होता है, क्योंकि गैस चूल्हे पर खाना बनाना न केवल आसान है, बल्कि इसमें समय भी कम लगता है.

इसके लिए गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है. अब सर्दियों का मौसम भी आ चुका है, और सर्दियों में गैस का उपयोग अधिक होता है. लोग इस मौसम में हर चीज़ को गर्म खाना पसंद करते हैं, और हर छोटी चीज़ के लिए गैस जलानी पड़ती है. इस कारण सर्दियों में गैस सिलेंडर गर्मियों के मुकाबले ज्यादा जल्दी खत्म होता है. लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनसे आप गैस की बचत कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं.

गैस सिलेंडर के उपयोग के टिप्स

  • 1-प्रेशर कुकर का उपयोग करें आपने देखा होगा कि लोग चावल या दाल पकाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसमें अन्य बर्तनों की तुलना में खाना जल्दी पकता है. इसलिए जब सर्दियों में आप खाना बनाएं, तो ज्यादा से ज्यादा चीजें प्रेशर कुकर में बनाने की कोशिश करें. इससे आपका खाना जल्दी पकेगा और गैस कम खर्च होगी, जिससे आपके सिलेंडर की लाइफ बढ़ेगी और आप अतिरिक्त गैस खर्च से बच सकेंगे.

  • पतले तले वाले बर्तनों का उपयोग करें मोटे तले वाले बर्तन में गैस ज्यादा खर्च होती है, और खासकर सर्दियों में ये बर्तन देर से गर्म होते हैं. इसलिए, पतले तले वाले बर्तनों का उपयोग करें. इससे खाना जल्दी पकेगा और गैस की खपत भी कम होगी. इसके अलावा, सर्दियों में खाना पकाते समय बर्तन को ढक कर रखें. इससे खाना जल्दी उबलेगा और गैस की बचत होगी.

  • कम खाना बनाएं अगर आप सर्दियों में ज्यादा खाना बनाते हैं और उसे पूरा नहीं खा पाते हैं, तो वह ठंडा हो जाता है और फिर उसे गर्म करने के लिए गैस खर्च होती है. इसलिए, कोशिश करें कि कम खाना बनाएं, जिससे आपको उसे दोबारा गर्म करने की आवश्यकता न पड़े. इससे गैस की बचत होगी और सिलेंडर ज्यादा समय तक चलेगा.

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में गैस की खपत कम कर सकते हैं और गैस सिलेंडर को लंबे समय तक चला सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- 2025 की शुरुआत के साथ बड़े बदलाव: LPG, कार की कीमतों से लेकर GST तक नए नियम जानें


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read