Bharat Express

FD Rates: इस बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज की दरें, जानिए क्या है नया रेट

Fixed Deposit Rate of Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी कुछ FD पर ब्याज को बढ़ा दिया है। कोटक बैंक ने अपनी कुछ FD पर ब्याज 0.10 फीसदी तक बढ़ाया है। ये नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर लागू होंगी

money

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी कुछ एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. कोटक बैंक ने अपनी कुछ एफडी पर ब्याज 0.10 फीसदी तक बढ़ा दिया है. ये नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी. नई दरें कल यानी 9 दिसंबर से लागू हो गई हैं. कोटक बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है.

इसमें आम ग्राहकों को 2.75 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 दिसंबर को आयोजित मौद्रिक नीति समिति (MPC) में रेपो दर को 35 आधार अंकों (bps) से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया. महंगाई पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई मई से रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Airtel Plan: एयरटेल लेकर ये 3 दमदार प्लान, अनलिमिटेड कॉल के साथ Prime Video और Disney+ Hotstar की सर्विस फ्री

इसी के चलते भारत में ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। यस बैंक ने भी एफडी पर ब्याज में संशोधन किया है। अब इस गिनती में कोटक बैंक भी शामिल हो गया है।

15 दिन से 30 दिन – आम जनता के लिए: 3.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 3.50 प्रतिशत

31 दिन से 45 दिन – आम जनता के लिए: 3.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 3.75 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन – आम जनता के लिए: 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 4.00 प्रतिशत

91 दिन से 120 दिन – आम जनता के लिए: 4.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 4.50 प्रतिशत

121 दिन से 179 दिन – आम जनता के लिए: 4.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 4.75 प्रतिशत

180 दिन – आम जनता के लिए: 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6.00 प्रतिशत

181 दिन से 269 दिन – आम जनता के लिए: 5.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6.00 प्रतिशत

271 दिन से 363 दिन – आम जनता के लिए: 5.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.25 प्रतिशत

ये भी पढ़ें- UPI Transaction Limit: UPI यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब 1 दिन में कर सकेंगे 10 ट्रांजेक्शन, रुपयों की लिमिट भी तय

364 दिन – आम जनता के लिए: 6.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6.50 प्रतिशत

365 दिन से 389 दिन – आम जनता के लिए: 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.75 प्रतिशत

390 दिन (12 महीने 25 दिन) – आम जनता के लिए: 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 7.00 प्रतिशत

391 दिन से 23 महीने से कम – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 7.00 प्रतिशत

23 महीने – आम जनता के लिए: 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 7 प्रतिशत

23 महीने 1 दिन से 2 साल से कम – आम जनता के लिए: 7 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.80 प्रतिशत

2 वर्ष से 3 वर्ष से कम – आम जनता के लिए: 6.40 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.90 प्रतिशत

3 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम – आम जनता के लिए: 6.30 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.80 प्रतिशत

4 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम – आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.75 प्रतिशत

5 वर्ष और उससे अधिक और 10 वर्ष तक और सहित – आम जनता के लिए: 6.20 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.70 प्रतिशत.

 

 

Bharat Express Live

Also Read