Bharat Express

Holi 2024 Special Trains: होली में घर जाने की टेंशन खत्म! भीड़ वाली इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल 540 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Holi 2024 Special Train: इस साल देशभर में होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाते हैं, लेकिन भारी भीड़ के चलते ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना काफी मुश्किल होता है. इसी के चलते रेलवे होली-दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान करती है.

holi special train

holi special train

Holi 2024 Special Train: इस साल देशभर में होली 25 मार्च को मनाई जाएगी ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाते हैं. लेकिन भारी भीड़ के चलते ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना काफी मुश्किल होता है. इसी के चलते रेलवे होली-दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान करती है.

होली के खास मौके पर सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने कई सारी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया. नई स्पेशल ट्रेनों के जरिए रेलवे का इरादा देश के हर कोने में आसान कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की है. रेलवे द्वारा शेयर की गई जानकेरा के मुताबिक, सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे क्रमशः 124 और 130 सर्विसेज को देश के नॉर्थ, साउथ और ईस्ट रीजन में ऑपरेट करेगी.

रेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, होली के अवसर पर रेल यात्रियों को आसानी से घर पहुंचाने के लिए विभिन्न रेलवे जोनों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसमें दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर जैसे रूट शामिल हैं. दुर्ग-पटना, बरौनी-सूरत आदि प्रमुख रूट्स शामिल है. रेल यात्री आसानी से IRCTC के माध्यम से इन स्पेशल ट्रेनों में अपने गंतव्य का कन्फर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पैसे ले जाना भूल गए? ये है ऐसा स्टेशन जहां आप बिना रकम भी ले पाएंगे टिकट, रेलवे से गुड न्यूज

विभिन्न रेलवे जोन से होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

मध्य रेलवे 88 स्पेशल ट्रेनें, पूर्व मध्य रेलवे 79 और उत्तर रेलवे 93 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अतिरिक्त पूर्वी रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे, पश्चिमी रेलवे और दक्षिणी रेलवे से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

  • ट्रेन संख्या 01105: पुणे-दानापुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 2 ट्रिप (Pune-Danapur Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01106: दानापुर-पुणे वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 2 ट्रिप (Danapur-Pune Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01447: पनवेल-थिविम वीकली स्पेशल ट्रेन- 4 ट्रिप (Panvel-Thivim Weekly Special train)
  • ट्रेन संख्या 01448: थिविम -पनवेल वीकली स्पेशल ट्रेन -4 ट्रिप (Thivim-Panvel Weekly Special train)
  • ट्रेन संख्या 01037: पुणे-कानपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 2 ट्रिप (Pune-Kanpur Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01038: कानपुर-पुणे वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 2 ट्रिप (Kanpur-Pune Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01053: एलटीटी मुंबई-बनारस वीकली स्पेशल ट्रेन-3 ट्रिप (LTT Mumbai-Banaras Weekly Special train)
  • ट्रेन संख्या 01054: बनारस-एलटीटी मुंबई वीकली स्पेशल ट्रेन- 3 ट्रिप (Banaras-LTT Mumbai Weekly Special train)
  • ट्रेन संख्या 01187: एलटीटी मुंबई-थिविम वीकली एसी ट्रेन-3 ट्रिप (LTT Mumbai-Thivim Weekly AC train)
  • ट्रेन संख्या 01188: थिविम-एलटीटी मुंबई वीकली एसी ट्रेन -3 ट्रिप (Thivim-LTT Mumbai Weekly AC train)
  • ट्रेन संख्या 01043: एलटीटी मुंबई-समस्तीपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन -2 ट्रिप (LTT Mumbai-Samastipur Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01044: समस्तीपुर-एलटीटी मुंबई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 2 ट्रिप (Samastipur-LTT Mumbai Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01409: एलटीटी मुंबई-दानापुर बाई-वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन-2 ट्रिप (LTT Mumbai-Danapur Bi-Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01410: दानापुर-एलटीटी मुंबई बाई-वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 3 ट्रिप (Danapur-LTT Mumbai Bi-Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01045: एलटीटी मुंबई-प्रयागराज वीकली सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन- 4 ट्रिप (LTT Mumbai-Prayagraj Weekly Superfast AC Special train)
  • ट्रेन संख्या 01046:प्रयागराज-एलीटीटी मुंबई वीकली सुपफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन- 4 ट्रिप (Prayagraj-LTT Mumbai Weekly Superfast AC Special train)
  • ट्रेन संख्या 01441: पुणे-सावंतवादी वीकली एसी स्पेशल ट्रेन-3 ट्रिप (Pune-Sawantwadi Weekly AC Special train)
  • ट्रेन संख्या 01442: सावंतवादी-पुणे वीकली एसी स्पेशल ट्रेन- 3 ट्रिप (Sawantwadi-Pune Weekly AC Special train)
  • ट्रेन संख्या 01443: पनवेल-सावंतवादी वीकली एसी स्पेशल ट्रेन- 3 ट्रिप (Panvel-Sawantwadi Weekly AC Special train)
  • ट्रेन संख्या 01444: सावंतवादी-पनवेल वीकली एसी स्पेशल ट्रेन- 3 ट्रिप (Sawantwadi-Panvel Weekly AC Special train)
  • ट्रेन संख्या 01123: एलटीटी मुंबई-गोरखपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 3 ट्रिप (LTT Mumbai-Gorakhpur Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01124: गोरखपुर-एलटीटी मुंबई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 3 ट्रिप (Gorakhpur-LTT Mumbai Weekly Superfast Special train)
  • ट्रेन संख्या 01445: पुणे-थिविम वीकली स्पेशल ट्रेन- 4 ट्रिप (Pune-Thivim Weekly Special train)
  • ट्रेन संख्या 01446: थिविम-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेन- 4 ट्रिप (Thivim-Pune Weekly Special train)

वेस्टर्न रेलवे होली स्पेशल ट्रेन (Western Railway holi special trains)

  • Udhna – Ara – Valsad Unreserved Superfast Special train
  • Ahmedabad and Danapur holi special train
  • Surat and Barauni holi special train
  • Bandra Terminus- Bhagat ki Kothi holi special train
  • Bandra Terminus- Gorakhpur holi special train
  • Bandra Terminus- Indore Jn holi special train
  • Bandra Terminus- Virangana Lakshmibai holi special train
  • Bandra Terminus- Bikaner holi special train
  • Bandra Terminus- Udaipur city holi special train
  • Bandra Terminus- Bhavnagar holi special train
  • Valsad- Barauni Jn holi special train
  • Valsad- Malda town holi special train
  • Valsad- Khatipura holi special train
  • Valsad- Hisar holi special train
  • Mumbai Central- Banaras holi special train
  • Mumbai Central- Delhi S Rohilla holi special train
  • Mumbai Central- Howrah holi special train
  • Surat- Karmali holi special train
  • Surat- Suberdarganj holi special train
  • Udhana jn- Manglore Jn holi special train
  • Udhana jn- Barauni holi special train
  • Udhana jn- Malda Town holi special train

बता दें कि रेल यात्री अपनी यात्रा को प्लान करने और पहले से सीट रिजर्व करने के लिए पहले से ट्रेन और पूरा टाइमटेबल आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें.

Bharat Express Live

Also Read