Bharat Express

अब बटन दबाते ही ATM से निकलेंगे सोने के सिक्के, बेहद आसान तरीके से निकालें सोना

First Gold ATM: हैदराबाद में लगाया गया गोल्ड एटीएम से सबसे शुद्ध माने जाने वाले 24 कैरेट गोल्ड के सिक्के निकलेंगे. कंपनी को उम्मीद है कि ये सोने के खरीदारों के लिए अगला डेस्टिनेशन बनेगा. आगे और भी ATM लगाने की योजना है.

Gold ATM Machine: अभी तक आप एटीएम मशीन से ही पैसा निकालते थे. लेकिन अब एटीएम मशीन से भी सोना निकाला जा सकता है. देश में इसकी शुरुआत हो चुकी है. मशीन के जरिए आपकी डिमांड के मुताबिक सोना आपके हाथ में होगा. इतना ही नहीं आपका पेमेंट भी कैशलेस हो जाएगा. सोना निकालने की पहली मशीन तेलंगाना के हैदराबाद में शुरू की गई है. सफलता के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी गोल्ड एटीएम लगाए जाएंगे. जिसके बाद आपको सोना खरीदने के लिए किसी जौहरी के पास जाने की जरूरत नहीं होगी.

दरअसल, सोना एक ऐसी धातु है जिसकी चाह हर कोई रखता है. लेकिन अभी तक इसे खरीदने के लिए आपको काफी प्लानिंग करनी पड़ती थी. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सोना मान्यता प्राप्त दुकान से ही खरीदा जाए. सटीकता की गारंटी के लिए. लेकिन गोल्ड एटीएम से सोना लेते वक्त शुद्धता की 100 फीसदी गारंटी मिलती है. इसके साथ ही आपकी जरूरत के हिसाब से आपको पलक झपकते ही एटीएम मशीन से सोना मिल जाएगा. आप पूरी तरह से कैशलेस भुगतान भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि गोल्डसिका प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने तेलंगाना के हैदराबाद में पहला गोल्ड एटीएम लगाया है.

ये भी पढ़ें- FD Rates: इस बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज की दरें, जानिए क्या है नया रेट

भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा

कंपनी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर खुद गोल्ड एटीएम लगाने की जानकारी साझा की गई है. इसके साथ ही कैप्शन में कहा गया है कि भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा. इतना ही नहीं, लॉन्च के बाद कंपनी के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, अगर उनका प्रयास सफल होता है, तो सोने के एटीएम भी उसी तरह स्थापित किए जाएंगे जैसे कि देश के हर शहर में पैसे निकालने वाले एटीएम लगाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि ग्राहक अपने बजट के अनुसार सोना खरीद सकता है और मशीन पर ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकता है.

कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं

आपको बता दें कि कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सोना बिल्कुल शुद्ध होगा. इसकी 100 फीसदी गारंटी कंपनी की तरफ से होगी. इसके अलावा एटीएम से सोना खरीदते समय ग्राहक से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. संबंधित दिन सोने की कीमत जो भी होगी। इसी भाव पर सोना बेचा जा सकता है. एटीएम मशीन पर सोने की कीमत का डेली डिस्प्ले मिलेगा.

Also Read