Bharat Express

Fastag को लेकर 15 मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं होगा रिचार्ज

Paytm Fastag Update: पेटीएम-फास्टैग का यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर आई है. NHAI ने पेटीएम फास्टैग धारकों को कहा है कि 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक का फास्टैग लगा लें.

Paytm Fastag

Paytm Fastag

Paytm Fastag Update: पेटीएम-फास्टैग का यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर आई है. NHAI ने पेटीएम फास्टैग धारकों को कहा है कि 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक का फास्टैग लगा लें. NHAI ने आधिकारिक बयान में कहा है कि टोल प्लाजा पर किसी भी दिक्कत से बचने के लिए अपना फास्टैग बदल दें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग के रिचार्ज पर रोक लगा दी है. हालांकि, अगर आपके फास्टैग में बैलेंस है आप इस तय तारीख के बाद भी पेटीएम फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन दोबारा इसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.

Paytm को लेकर दी जानकारी

केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद NHAI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को फास्टैग प्रवाइडर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है. रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि फास्टैग अकाउंट्स को बैंक के बीच में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. ऐसे में जिस किसी के पास पेटीएम का फास्टैग है वो अपना अकाउंट बंद करके अपना पैसा वापस ले लें.

देना पड़ सकता है दोगुना शुल्क

अगर आप पेटीएम का फास्टैग नहीं बदलते हैं तो बैलेंस खत्म होने की स्थिति में आपको कैश से भुगतान करना पड़ेगा. तब आपको दोगुना टोल चार्ज देना पड़ेगा. बता दें, मौजूदा समय में कुल 32 बैंक हैं जो फास्टैग इश्यू कर सकते हैं. NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अपने बैंक से सम्पर्क कने की सलाह दी है. साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल है तो IHMCL की वेबसाइट पर जाकर जवाब तलाश कर सकते हैं.

बैंकों पर कर सकते हैं

बता दें कि NHAI ने 39 बैंकों और और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) की नई लिस्ट जारी की है जहां से आप अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग खरीद सकते हैं. रिवाइज लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) का नाम शामिल नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप, पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ता 15 मार्च 2024 के बाद शेष राशि को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे. हालांकि, यूजर्स टोल का भुगतान करने के लिए अपने मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read