Bharat Express

Multibagger Stocks: इन 3 स्टॉक ने दिए ज़बरदस्त रिटर्न, एक महीने में डबल हो गया पैसा!

Multibagger Stocks : भारतीय शेयर मार्केट में पिछले दिनों जोरदार तेजी देखने को मिली. इस बीच कुछ कंपनियों के स्टॉक ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है.

Multibagger Stocks

Multibagger Stocks

Multibagger Stocks: भारतीय शेयर मार्केट में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और निफ्टी दोनों ही पिछले 1 महीने में 4 फ़ीसदी से अधिक उछले हैं. वहीं बाजार की इस जोरदार तेजी के बीच कई ऐसे शेयर है. जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है. बेस्ट लेजर लिमिटेड सप्त ऋषि एग्रो इंडस्ट्रीज शामिल हो गई है मार्केट में ही सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.

वहीं कई फिर ऐसे भी हैं. जो निवेशकों को कंगाल बना देते हैं कई शेयर्स ऐसे भी हैं जो निवेशक के पैसों को डबल कर देते हैं. आपको 3 शेयर के बारे में हम आज बताने जा रहे हैं जिन्हें निवेशकों को अच्छी कमाई का अवसर दिया है.

सप्त ऋषि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर

सप्त ऋषि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न वापस किया है. 25 सितंबर को यह स्टॉक बीएसई पर 4 दशमलव 97 फ़ीसदी की तेजी के साथ 27.88 पर बंद हुआ था वही 1 नवंबर को इस स्टॉक की कीमत 13.49 रुपए थी 1 महीने में सब कृषि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार उड़ान देखने को मिला है. वही पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 106.67 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसका 52 वीक हाई लेवल 87.88 रुपय है. जो इस ने बीते शुक्रवार को बनाया था वहीं यह स्टॉप गिरकर ₹10 के 52 वीक लो लेवल तक पहुंच चुका है.

ये भी पढ़े- RBI Digital Currency: आरबीआई लॉन्च करने जा रहा डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट

वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयर

वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स (west leisure) के शेयरों ने भी अपने निवेशकों को अछी कमाई कराई है. पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग चुके है. वही बीते शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर पांच फीसदी की तेजी के साथ 569.80 रुपये पर बंद हुआ था. 31 अक्टूबर 2022 को ये स्टॉक 261.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था इस तरह वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयरों ने पिछले एक महीने में 117 फीसदी से ज्यदा उछाल देखने को मिला है और इसके निवेशकों ने इससे  बढ़िया मुनाफा कमाया है.

इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर में उछाल

इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर (Evans Electric share) पिछले एक महीने में 88 रुपये से 242  रुपये तक पहुंच चुका  हैं. बीते शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर में पांच फीसद की तेजी देखी गयी थी जिस से ये  242.05 रुपये पर क्लोज हुआ था. वहीं, एक नवंबर को ये स्टॉक 88 रुपये के भाव पर ट्रेड हुआ था. इसकी तेजी को देखें तो पिछले एक महीने में ये स्टॉक 175 फीसदी उछाल देखने को मिला है और इसके निवेशक भी मालामाल हुए हैं. शुक्रवार को इवांस इलेक्ट्रिक का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल पर 242.05 रुपये पर पहुंचा गया था वहीं, इसका 52 वीक का लो लेवल 63.20 रुपये है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read