यूटिलिटी

Fixed Deposit: इस बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा 7.60 फीसदी तक रिटर्न

Deposit Rate of Kotak Mahindra Bank: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहको को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला लिया है. नई ब्याज दर 10 फरवरी से से लागू कर दी गई है. अब कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहको को 2 करोड़ तक की रीटेल एफडी (Fixed Deposits)  पर कम से कम 2.75 फीसदी और अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज दर देने वाला है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट में एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट्स का लाभ भी देने वाला है. उनके लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी और मैक्सिसमम इंटरेस्ट रेट 7.60 फीसदी किया गया है.

सीनियर सिटीजन के ब्याज दर में बढोतरी

FD पर बैंक आम जनता को 365-389 दिनों के लिए 6.90 फीसदी की दर से ब्याज दे रही हैं. वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. आम जनता के लिए 12 महीने 25 दिन से 2 वर्ष का समय पर ब्याज दर 7.10 फीसदी निर्धारित की गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान अवधि FD पर ब्याज दर 7.60 फीसदी दी जा रही है.

7-14 दिन के एफडी पर 2.75 फीसदी का ब्याज दर

कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 7-14 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 2.75 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह 15-30 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी किया गया है. इसके अलावा 31-45 दिन के लिए 3.25 फीसदी, 46-90 दिन के लिए 3.50 फीसदी और 91-120 दिन के लिए 4 फीसदी ब्याज दर और 121-179 दिन के लिए 4.25 फीसदी ब्याज दर और 180 दिन के लिए 5.75 फीसदी का ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि  363 दिनों तक यही दर लागू रहेगी. 364 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6 फीसदी कर दिया गया गया है.

ये भी पढ़ें- PF Withdrawal: अगर पैसों की जरूरत है, जानिए कैसे निकाल सकते हैं पीएफ से फंड

390 दिन के लिए 7 फीसदी का ब्याज दर

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 365 दिन से 389 दिन के लिए एफडी रेट 6.75 फीसदी किया गया है. 390 दिन के लिए 7 फीसदी, 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम के लिए  7 फीसदी, 23 महीने के लिए 7 फीसदी, 23 महीना 1 दिन से 2 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.50 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के लिए 6.40 फीसदी, 3 साल से लेकर  4 साल से कम के एफडी पर 6.30  फीसदी, 4 साल से लेकर 5 साल के कम के एफडी पर  6.25 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.20 फीसदी किया गया है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को हर अवधि के लिए 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ दिया जा रहा है.

Dimple Yadav

Recent Posts

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम की रेत पर पहली बार सूचना के अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक

पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…

1 second ago

CBI ने जेएनसीएच न्हावा शेवा के पूर्व प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोप पत्र किया दाखिल

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…

3 mins ago

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

29 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

46 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

52 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

1 hour ago