Bharat Express

कहां चला गया 2 हजार का गुलाबी नोट? RBI ने दिया बड़ा अपडेट

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को घोषणा की कि मई में करेंसी नोटों को प्रचलन से वापस लेने के बाद 2,000 रुपये के 88 प्रतिशत नोट बैंक में वापस आ गए हैं.

Two Thousand Note

Two Thousand Note

Two Thousand Note: 2 हजार रुपये के वो गुलाबी नोट याद है? पिछले कुछ महीने में ये बाजार से लगभग गायब भी हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे फिर से बाजार में लाया जाएगा. अब इसको लेकर आरबीआई ने बड़ा अपडेट दिया है. रिजर्व बैंक ने मंगलवार को घोषणा की कि मई में करेंसी नोटों को प्रचलन से वापस लेने के बाद 2 हजार रुपये के 88 प्रतिशत नोट बैंक में वापस आ गए हैं. बैंकों के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 31 जुलाई, 2023 तक वापस आए 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.14 लाख करोड़ रुपये है.

बता दें कि पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. कहा गया था कि लोग अपने 2,000 रुपये के नोट मंगलवार से 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कर सकते हैं. हालांकि, 30 सितंबर से पहले अगर किसी ने 2 हजार के नोट लेने से इनकार किया तो उसके ऊपर राजद्रोह का केस बनता है.

लोगों में इस नोट का सबसे ज्यादा क्रेज

2021-22 आरबीआई रिपोर्ट से पता चलता है कि 100 रुपये का नोट दिन-प्रतिदिन के नकद लेनदेन में सबसे पसंदीदा बना हुआ है. वहीं, 2,000 रुपये के नोट दैनिक लेनदेन के लिए पसंदीदा विकल्प नहीं हैं 2022 में दो हजार के नोटों की संख्या केवल 214 करोड़ थी.

यह भी पढ़ें: “निरहुआ जब नौटंकी करते थे तो हम कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनकर जाते थे”, शिवपाल यादव ने BJP सांसद पर साधा निशाना

नहीं छापे गए 2 हजार के नए नोट

नोटों के जानकारों का कहना है कि देशभर में एक बार फिर से नोटों की जमाखोरी हो रही है. वहीं बड़े मुल्य वाले नोटों की लागत मुल्य भी काफी ज्यादा होता है. सरकार को आशंका थी की दो हजार के नोटों में काला धन जमा करना ज्यादा आसान है. ऐसे में इन नोटों की छपाई भी कम की जा रही है. इसके चलते भी दो हजार के नोट धीरे-धीरे कम कर दिए गए. हालांकि आधिकारिक तौर पर सरकार ने इस बारे में कुछ बहुत दिनों तक कुछ नहीं बताया. बाद में सरकार ने ऐलान किया कि 30 सितंबर, 2023 तक देश के सभी लोग 2 हजार के नोटों को बैंकों में जमा कर सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read