Bharat Express DD Free Dish

बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को लंदन में UKILP ने ‘Excellence in Political and Public Life’ अवॉर्ड से किया सम्मानित

डॉ. राजेश्वर सिंह ने आगे लिखा, “House of Lords का यह भव्य भवन न केवल ब्रिटिश विरासत की आत्मा, बल्कि लोकतंत्र की जड़ और संवैधानिक चेतना का प्रतीक भी है.

Rajeshwar Singh

बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को लंदन में किया गया सम्मानित.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स, पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में यूके इंडिया लीगल पार्टनरशिप (UKILP) द्वारा ‘Excellence in Political and Public Life’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी बीजेपी विधायक ने एक्स पर दी.

लंदन में सम्मानित किए गए Rajeshwar Singh

उन्होंने एक्स पर सम्मान समारोह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “आज लंदन के ऐतिहासिक House of Lords, Palace of Westminster में UK India Legal Partnership (UKILP) द्वारा ‘Excellence in Political and Public Life’ Award से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व, विनम्रता और कृतज्ञता का क्षण है.”

डॉ. राजेश्वर सिंह ने आगे लिखा, “House of Lords का यह भव्य भवन न केवल ब्रिटिश विरासत की आत्मा, बल्कि लोकतंत्र की जड़ और संवैधानिक चेतना का प्रतीक भी है. मेरी जीवन यात्रा एक Law Enforcer के रूप में शुरू हुई, Law Interpreter के रूप में आगे बढ़ी और अब एक Lawmaker के रूप में जनसेवा का माध्यम बनी है. हर चरण ने मुझे न्याय, शासन और सेवा के सच्चे अर्थों को गहराई से समझने का अवसर दिया है. ये अनुभव मेरे लिए संविधान के मूल्यों में निहित एक दायित्वबोध की अनुपम यात्रा हैं.

यह सम्मान मेरे लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि सरोजनीनगर की उस सामूहिक विकास यात्रा की वैश्विक स्वीकृति है, जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आधारभूत परिवर्तन, युवा पीढ़ी का Digital सशक्तिकरण और मातृशक्ति के स्वावलंबन के क्षेत्र में स्थायी, समावेशी और जन-आधारित बदलाव की सुदृढ़ नींव रखी गई है.

देश-विदेश के विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर की गरिमा को और ऊंचाई प्रदान की. भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, लार्ड वीरेंद्र शर्मा, लॉर्ड रामी रेंजर,
पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद, उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल अपूर्व अग्रवाल, भारत सरकार के सेक्रेटरी, दुबई और ऑस्ट्रेलिया के सम्मानित न्यायमूर्तियों की उपस्थिति ने इस सम्मान को और भी ऐतिहासिक बना दिया.”

यह भी पढ़ें- डॉ. राजेश्वर सिंह का नया पर्यावरणीय मॉडल ‘एनवायर्मेंट वॉरियर्स’, बोले- प्रकृति संरक्षण सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म, प्राकृतिक धरोहरों की करेंगे रक्षा

उन्होंने आगे लिखा, इस विशेष संध्या में कई गणमान्यों को भी प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत किया गया, पूर्व अटॉर्नी नजरल मुकुल रोहतगी जी और Raian Karanjawala को Lifetime Achievement Award, तथा युवा संगीत प्रतिभा Stebin Ben को Special Honour से अलंकृत किया गया.

अंत में उन्होंने लिखा, “जब किसी स्थानीय क्षेत्र की जनसेवा को इस प्रकार के वैश्विक मंच पर सराहा जाए, तो वह केवल पुरस्कार नहीं होता, बल्कि वह एक उत्तरदायित्व होता है, एक प्रेरणा होती है कि हम इस मिशन को और समर्पण से आगे बढ़ाएं. इस Prestigious Honour के लिए मैं UKILP और अजीत मिश्रा का हृदय से आभार प्रकट करता हूं. साथ ही उन सभी नागरिकों, कार्यकर्ताओं, साथियों और शुभचिंतकों को धन्यवाद, जिन्होंने इस यात्रा में मेरे साथ विश्वास, परिश्रम और संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाया.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read