Bharat Express

UP Police: युवक को झूठे मामले में फंसाने के लिए पुलिसकर्मियों ने कार में रखी पिस्तौल… 4 सस्पेंड

आप पुलिस के विजलेंस डिपार्टमेंट में इस तरह की किसी भी घटना की शिकायत कर सकते हैं. इस विभाग में पुलिसकर्मियों के कार्यप्रणाली की जांच होती है.

UP Police

फोटो-सोशल मीडिया

UP Police: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से खाकी के दागदार होने की खबर सामने आ रही है. एक युवक को झूठे केस में फंसाने के लिए उसकी कार में पिस्तौल रख दी. मामला बुलंदशहर से सामने आया है. यहां एक युवक को झूठे मामले में फंसाने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पीड़ित युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है. अमित के पिता दिनेश ने मीडिया से सामने आरोप लगाया कि उनका बेटा 21 जुलाई को एक समारोह से लौट रहा था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने एक बाजार में उसकी कार रोकी और जबरन उसकी कार में पिस्तौल रख दी. इसके बाद अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-क्या होता है वर्जिन बर्थ? जानें इतिहास में पहली बार एक शार्क के साथ क्या हुई घटना?

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. बता दें कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से हथियार निकालकर कार में रखते नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सभी पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) राकेश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि शिकारपुर के थाना प्रभारी, नगर चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे दो होम गार्डों के संबंध में एक अलग रिपोर्ट भेजी जा रही है और एक जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी.

यहां पर करें पुलिस की शिकायत

मालूम हो कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए है. अगर पुलिस किसी भी तरह से आपको परेशान करती है तो आप पुलिस के विजलेंस डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत कर सकते हैं. बता दें कि ये विभाग पुलिसकर्मियों के कार्यप्रणाली की जांच करता है. अगर पुलिस आपकी किसी तरह की मदद करने के बजाय धमकाती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है तो इस विभाग में उनकी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत करने के लिए एक लिखित शिकायत पत्र देना होता है और पीड़ित को अपनी पूरी बात बतानी होती है. अगर शिकायत सही होती है तो दोषियों पर कार्रवाई भी की जाती है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read