Bharat Express

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सोसायटी निवासियों संग की गोष्ठी, सीसीटीवी और किरायेदार सत्यापन के दिए निर्देश

दिनांक 20 जनवरी 2025 को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासियों, आरडब्लूए पदाधिकारियों एवं मेंटेनेंस कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

दिनांक 20 जनवरी 2025 को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासियों, आरडब्लूए पदाधिकारियों एवं मेंटेनेंस कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. यह बैठक पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री रामबदन सिंह के मार्गदर्शन एवं एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण एवं एसीपी-1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह के साथ संपन्न हुई.

बैठक के दौरान एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए.

सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुख्य दिशानिर्देश

एसीपी सिंह ने सोसायटी के भीतर सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने निवासियों को विशेष रूप से सोसायटी परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने और किराए पर रहने वाले किरायेदारों का उचित सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समुदाय की समग्र सुरक्षा और भलाई को बढ़ाने के लिए इन उपायों को रेखांकित किया गया.

बैठक में स्थानीय समुदाय की चिंताओं को संबोधित करते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया. दिए गए दिशा-निर्देशों का उद्देश्य सुरक्षा को मजबूत करना और सभी निवासियों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है.

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

ये भी पढ़ें: कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए अहम निर्देश

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read