Bharat Express DD Free Dish

‘आज के बाद तुझे देख लिया तो…’. गाजियाबाद में सड़क किनारे जब एक व्यक्ति बना रहा था मजार, मेयर सुनीता दयाल ने दे डाली धमकी

गाजियाबाद में मेयर सुनीता दयाल ने हाईवे किनारे अवैध रूप से मजार और तंबू लगाने पर सख्त कार्रवाई की. मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को फटकार लगाई और नगर निगम टीम से तंबू हटवाकर सामान जब्त कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

Ghaziabad Mayor Sunita Dayal Viral Video

 Ghaziabad Viral Video: बीते गुरुवार को गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल साहिबाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. रास्ते में जब उनकी गाड़ी जीटी रोड के पास बौंझा के सामने से गुजरी, तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति ने सड़क किनारे हरी चादर बिछाकर ऊपर तंबू तान रखा है. वहीं, एक और व्यक्ति वहां चादर और सामान चढ़ाने भी पहुंच गया. यह नजारा देखकर मेयर का गुस्सा फूट पड़ा.

मेयर ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और वहां मौजूद व्यक्ति से सख्त लहजे में पूछताछ शुरू कर दी. उन्होंने पूछा, “तू यहां क्यों बैठा है? क्या ये जमीन तेरे घर वालों की है? पहले भी तुझे समझाया था, लेकिन तू अपनी दुकानदारी यहीं जमा रहा है. डासना का रहने वाला है तो वहीं जाकर बैठ, यहां कब्जा मत कर.”

इस पर उस व्यक्ति ने बताया कि वह डासना का निवासी है और अपनी रोजी-रोटी के लिए यहां मजार बना रहा था. मेयर ने दो टूक कह दिया कि हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह से अवैध कब्जा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मेयर ने वहां चादर चढ़ाने आए व्यक्ति को भी फटकार लगाई और कहा कि “ऐसे कामों को बढ़ावा देना गलत है. तुम अपने धार्मिक स्थल जाओ, यहां क्यों आकर प्रसाद चढ़ाते हो?”

सड़क किनारे अवैध मजार पर भड़की मेयर

मेयर ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तंबू और अन्य सामान हटाकर तुरंत कब्जे में लिया जाए. इसके बाद नगर निगम की टीम ने तंबू उखाड़ दिया और सारा सामान जब्त कर लिया. इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनीता दयाल साफ कहती सुनाई दे रही हैं, “ड्रामा मत कर. दोबारा यहां दिखा तो तेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाऊंगी. सारा सामान यहां से उठवा दूंगी.”

वीडियो में वहां मौजूद दूसरा शख्स सफाई देता नजर आ रहा है कि वह सिर्फ एक दिन के लिए यहां आता है. मेयर ने इस पर भी नाराजगी जताते हुए कहा, “यहां आने की जरूरत क्या है? पहले भी तुझे हटवाया था, अब फिर आ गया. अगली बार नजर आया तो कड़ी कार्रवाई होगी.”

यह मामला गाजियाबाद के नए बस अड्डे के पास का बताया जा रहा है. मेयर सुनीता दयाल का यह रुख देखकर मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें: विवादों के बीच हिमाचल जाएंगी कंगना रनौत, मंडी सांसद पर फूटा जनता का गुस्सा, बोले- तबाही के इतने दिनों बाद आई हिमाचल की याद

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read