
मारा गया आरोपी अजय

UP News: लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड से महिला के अपहरण और हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस अपराध के मुख्य आरोपी अजय द्विवेदी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. यह मुठभेड़ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के देवम लान के पास हुई. अजय पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय मलिहाबाद इलाके में छिपा हुआ है. शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे जब वह बाइक से जाता हुआ दिखा, तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. इस पर अजय ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में अजय को गोली लगी और उसकी मौत हो गई.
क्या था पूरा मामला?
वाराणसी से परीक्षा देकर लौट रही एक महिला को आलमबाग बस स्टैंड से अगवा कर लिया गया था. आरोपी अजय ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को अपने साथ ले जाकर मलिहाबाद के एक बाग में रेप का प्रयास किया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो अजय ने उसकी हत्या कर दी.
अपहरण के दौरान महिला ने कई बार अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थी. उसने अपने परिवार को अपनी लोकेशन भी भेजी थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
भाई को किया गिरफ्तार, पुलिसकर्मी भी हुए निलंबित
इस मामले में पुलिस ने अजय के भाई दिनेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दिनेश पर पहले से नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, इस गंभीर लापरवाही के कारण पुलिस प्रशासन ने आलमबाग इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
यह पूरा मामला कानून-व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करता है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मुख्य आरोपी को ढेर कर न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें: सीतापुर में जल्द बनेगा नया जिला चिकित्सालय, 99.39 करोड़ की स्वीकृति
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.