Bharat Express

Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल में घायलों से मिले, मुहैया कराई आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर दुःख जताया. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल भी लिया.

dr rajeshwar singh
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग ढहने के कारण कई लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति की मृत्यु पर सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शोक व्यक्त किया. हादसे की सूचना मिलने पर डॉ. राजेश्वर सिंह तत्काल घटनास्थल पहुंचे.

डॉ. राजेश्वर सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि घटनास्थल पर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमें राहत एवं बचाव में लगी हैं. इस दौरान विधायक की टीम भी राहत और बचाव कार्य में सहयोग करती नजर आई.

dr rajeshwar singh news

लोकबंधु चिकित्सालय में मरीजों से मिले डॉ. सिंह

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि वे स्वयं जिला प्रशासन तथा लोकबंधु चिकित्सालय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को सर्वोत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इस दौरान डॉ. सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना के शिकार लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

dr rajeshwar singh news

पीड़ितों को उपलब्ध कराई आर्थिक सहयोग राशि

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह लोकबंधु चिकत्सालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना. उन्हें सर्वोत्कृष्ट उपचार व स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाए जाने हेतु चिकित्सालय CMS एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारियों से बात की एवं घायलों के परिजनों को निजी व्यय से तात्कालिक आर्थिक सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read