उत्तर प्रदेश

नोएडा: 3 साल की बच्ची से यौन शोषण मामले में क्लास टीचर और पर्यवेक्षक गिरफ्तार, पीड़िता ने बताई आपबीती

Noida Sexual Abuse Case: नोएडा के सेक्टर 27 के एक नामी स्कूल के जूनियर विंग में एक बच्ची के साथ हुए यौन शोषण के मामले में पुलिस ने स्कूल के सुरक्षा पर्यवेक्षक और बच्ची की क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर स्कूल के कार्यालय प्रशासक और सुरक्षा पर्यवेक्षक दयामय महतो तथा पीड़िता बच्ची की क्लास टीचर मधु मेनघानी को घटना को छुपाने का दोषी पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है.

स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग

इस मामले में तूल पकड़ लिया है. अब पीड़ित परिजनों ने सामाजिक संगठनों को पत्र भेजकर सहयोग मांगा है और मुख्य आरोपी के साथ स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग उठाई है. बच्ची के पिता ने नोएडा के सभी सामाजिक संगठनों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है. इस पत्र में बच्ची के पिता ने पूरे प्रकरण को विस्तार से बताया है. साथ ही स्कूल मैनेजमेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पिता ने इस पूरे मामले को लेकर आरोपी कर्मचारी सहित स्कूल प्रशासन पर भी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

बच्ची के प्राइवेट पार्ट से हुआ था छेड़छाड़

बच्ची के पिता ने पत्र में लिखा है कि मेरी छोटी बच्ची जो की महज तीन वर्ष सात माह की है. वह नोएडा के सेक्टर-27 स्थित नामी स्कूल के जूनियर विंग में पढ़ती है. सात अक्टूबर को स्कूल से आने के बाद उसने पेट में दर्द होने की शिकायत की. पूछने पर कुछ नहीं बताया और खाना खाकर सो गई. उसी दिन रात करीब आठ बजे के लगभग बच्ची ने पेट और प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की शिकायत की. अगले दिन आठ अक्टूबर को बच्ची को डॉक्टर के पास ले गए. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ हुई है. कुछ जांच लिखी जो उसी दिन कराई गई.

बच्ची ने मां को बताई आपबीती

घर आने पर जब बच्ची की मां ने पूछा तो उसने आपबीती बताई. बच्ची ने बताया कि खाना देने वाले अंकल ने मेडिकल स्टोर में कुछ चुभाया, रोने पर मैम ने दरवाजा नॉक किया तो अंकल खिड़की से भाग गए. जब हमने पूछा कि कल क्यों नहीं बताया तो बच्ची बोली क्लास टीचर मैम डांट कर बोली थी कि मां को कुछ नहीं बताना. ये सभी बात बच्ची ने पुलिस को भी 10 अक्टूबर को बताई थी और घटना वाली जगह को भी दिखाया था.

पिता ने कहा कि पुलिस से नौ अक्टूबर को संपर्क किया. उसी दिन तो पुलिस ने काफी तत्परता दिखाई. 10 अक्टूबर को बच्ची के साथ हमें पुलिस स्कूल लेकर गई थी. हमने वहां स्कूल की जूनियर विंग की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को बुलाने का अनुरोध किया तो शिक्षिका ने कहा कि उनकी क्या जरूरत है. स्कूल में बच्ची को कई तरीके से सभी स्टाफ की पहचान करवाई गई, लेकिन उसने एक व्यक्ति को ही बार-बार पहचाना. उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

स्कूल प्रबंधक ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब

पिता का आरोप है कि पुलिस ने प्रिंसिपल से कहा कि अभी तक का कैमरों का फुटेज दे देना. इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि 30 दिन तक का ही फुटेज मिल पाएगा. इस पर एसीपी ने कहा कि इतने दिन का ही दे दीजिएगा. अगले दिन स्कूल पहुंचे तो प्रबंधन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. फुटेज देने के नाम पर शुरुआत में टालमटोल करते रहे तो बाद में सिर्फ 14 दिन की ही फुटेज देने की बात कहने लगे. यही नहीं घटना वाले स्थान का कोई वीडियो नहीं था. इससे पता चलता है कि स्कूल प्रबंधन सब कुछ जानते हुए भी घटना छिपाने का प्रयास करता आ रहा है.

इस मामले को लेकर एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि इस मामले में अभी तक की विवेचना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब दो और गिरफ्तारी हुई है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जांच लगातार जारी है.

आईएएनएस

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ईशा फाउंडेशन के खिलाफ चल रही कार्रवाई को किया रद्द

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस जांच के मद्रास हाईकोर्ट…

30 mins ago

AC Burst In Delhi: फ्लैट में एसी फटने से लगी आग, दो लोगों की मौत, दो अन्‍य झुलसे

AC blast triggers fire in Delhi: राजधानी दिल्ली के शाहदरा में एक फ्लैट में एसी…

34 mins ago

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: विधायक अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से दो मामलों में मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

अब्बास अंसारी पर आरोप है कि मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म मनी लॉन्ड्रिंग में…

59 mins ago

IPL 2025 की मेगा नीलामी में उतर सकते हैं KL Rahul और ध्रुव जुरेल

IPL 2025: राहुल इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु…

1 hour ago

हमास लीडर सिनवार की हत्या पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ‘पूरी दुनिया के लिए अच्छा दिन’

President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "आतंकवादी समूह हमास के नेता के रूप में,…

1 hour ago

कनाडा की तरफदारी कर रहा अमेरिका, कहा- पन्नू की हत्‍या की साजिश में शामिल थे भारत की R&AW के पूर्व अधिकारी

अमेरिका ने एक पूर्व भारतीय अधिकारी पर कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह…

2 hours ago