मुरादाबाद पुलिस.
UP Crime News: यूपी के मुरादाबाद जिले में नौवीं क्लास के छात्रों ने AI का इस्तेमाल करके एक महिला टीचर का अश्लील फोटो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद नौंवी कक्षा के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइंस के एसएचओ मनीष सक्सेना ने बीते 28 सितंबर को इस मामले की जानकरी दी. उन्होंने बताया कि हमें 26 सितंबर को इस मामले की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
नाबालिग छात्रों ने अपने स्कूल टीचर की अश्लील तस्वीर बनाई
पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्रों ने अपने स्कूल टीचर की अश्लील तस्वीर बनाने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया. छात्रों ने महिला टीचर का अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कर दिया. आरोपी छात्रों ने उस तस्वीर को कई सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर किया था. जिसके बाद पीड़ित महिला टीचर ने 26 सितंबर को इस मामले के बारे में पुलिस की जानकारी दी. इस अश्लील हरकत के संबंध में पुलिस का कहना है कि बेव से तस्वीरें हटाने की कोशिश की जा रही है.
हाल ही में IPS का डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल
जानकारी रहे कि कुछ महीने पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना से लेकर पीएम मोदी तक के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहीं, हाल ही में कानपुर की डीएसपी आईपीएस अंकिता शर्मा का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें जालसाजों ने अफसर को पेंसिल पैक के जरिए कमाई करने का ऑफर देते हुए दिखाया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.