Bharat Express

होली पर यूपी रोडवेज का खास तोहफा, इन ड्राइवर और कंडक्टरों को देगी 4400 रुपए

होली पर यात्रियों की सहूलियत के लिए यूपी परिवहन ने 24 घंटे बस सेवा और 980 अतिरिक्त बसों का संचालन किया है, साथ ही चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने की स्कीम शुरू की है.

Holi Gift UP Roadways Buses

होली के मौके पर यात्रियों की सहूलियात के लिए यूपी परिवहन ने स्पेशल व्यवस्था की है, साथ ही चालक और परिचालकों के लिए त्योहारी मौसम में प्रोत्साहन स्कीम भी शुरू की है, जानना चाहते हैं तो भारत एक्सप्रेस संवाददाता मोहित शुक्ला की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए.

अगर आप दिल्ली एन सी आर में रहते हैं और आपको होली पर घर जाना है लेकिन ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाई तो परेशान बिल्कुल ना हों ऐसे में आप, फटाफट गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पहुंचे, यहां आपको यूपी के हर जिले की बस मिलेगी और वो भी पूरे 24 घंटे… क्योंकि यात्रियों की सहूलियात के लिए यूपी परिवहन ने बड़े स्तर पर मुकम्मल इंतजामात किए हैं.

अकेले कौशांबी डिपो से ही यूपी के अलग अलग जिलों के लिए 980 बसों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्री त्योहारी सीजन में अपने घर पहुंच पाएं, साथ ही खराब हुई बसों को भी रिपेयर कराके उतारा जा चुका है जिससे संचालन पर असर ना के बराबर पड़े.

इस सबके साथ ही त्योहारी सीजन में यूपी परिवहन अपने चालक और परिचालकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्कीम भी लेकर आई है जिसके तहत 8 मार्च से 18 मार्च तक जो ड्राइवर और कंडक्टर पूरे 11 दिन प्रेजेंट रहेंगे और प्रतिदिन 300 किलोमीटर के हिसाब से कुल 3300 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करेंगे ऐसे लोगों को प्रोत्साहन के तौर पर एकमुश्त 4400 रुपए इनाम के दिए जाएंगे.

आपको बताते चलें कि इस त्योहारी सीजन में डिपो की बसें 250 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी यही नहीं इस दौरान डिपो की कार्यशाला में टेक्निकल काम करने वाले स्टॉफ को भी 11 दिनों में 1800 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस के लिए मोहित शुक्ला की रिपोर्ट



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read