Bharat Express

हज के बहाने मुस्लिम युवक को जिहाद के लिए उकसाने की कोशिश, CAA-NRC के नाम पर किया जा रहा था ब्रेनवॉश

मेरठ के अली मुर्तजा ने दावा किया है कि सऊदी में उसे जिहाद के लिए सीरिया भेजने की कोशिश की गई. उसने वीडियो में पीएम मोदी और विदेश मंत्री से मदद की गुहार भी लगाई थी.

CAA-NRC

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक मुस्लिम युवक अली मुर्तजा ने सऊदी अरब से लौटने के बाद एक गंभीर और चौंकाने वाला दावा किया है. मुर्तजा का कहना है कि उसे सऊदी में जिहाद के लिए उकसाया गया और ब्रेनवॉश करने की कोशिश की गई.

अली मुर्तजा इस साल 26 मार्च को उमराह के लिए सऊदी गया था. वहीं उसकी मुलाकात शहजाद नामक एक युवक से हुई, जिसने भारत में मुसलमानों पर अत्याचार की बात कहकर उसे भावनात्मक रूप से भड़काने की कोशिश की. मुर्तजा का कहना है कि उसे सीरिया जैसे जंगग्रस्त देश में जिहाद लड़ने के लिए भेजने का प्रयास किया जा रहा था.

युवाओं को बनाया जा रहा शिकार

अली मुर्तजा ने बताया कि उमराह के नाम पर युवाओं को सऊदी लाकर, उन्हें जिहादी संगठनों में शामिल होने के लिए बरगलाया जा रहा है. लालच, भावनात्मक बातें और कट्टरपंथी विचारधारा के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा है.

मुर्तजा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी आपबीती बता रहा है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाई थी ताकि वह सुरक्षित भारत लौट सके. उसकी अपील के बाद दोस्तों की मदद से वह सकुशल देश लौट आया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

मुर्तजा के परिवार ने इस पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट के कई देशों में चल रहे गृहयुद्ध के बीच जिहादी संगठन वहां युवाओं को अपने मकसद के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Saudi Arabia में फंसे मेरठ के अली मुर्तजा ने PM मोदी से लगाई बचाने की गुहार, VIDEO में कहा- ‘मेरे पीछे आतंकी..’


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read