Bharat Express

दिग्गी की ‘जुबान’, कांग्रेस फिर ‘लहूलुहान’! ‘आर्मी कुछ करे तो उन्हें सबूत देने की जरूरत नहीं है’

Digvijay contro

यह विजुअल आज के दौर में उठे राजनीतिक बवंडर को बयां करने के लिए काफी हैं. भारत जोड़ो यात्रा की यह
तस्वीर और पत्रकारों के साथ सवाल-जवाब सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मसला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
दिग्जिवय सिंह के सेना पर दिए विवादित बयान का है. हालांकि, दिग्विजय सिंह कुछ बोलें और वो विवादित न हो. यह विरले
ही देखा गया है. यही वजह रही कि पहले भी भारत जोड़ो यात्रा के सारथी माने जाने वाले जयराम रमेश दिग्गी राजा को कई
बार रोकते और टोकते दिखाई दिए. यह तस्वीर दूसरी है, जिसमें जयराम रमेश मीडिया को दिग्विजय से बातचीत के दौरान
रोकते दिखाई दे रहे हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read