Bharat Express DD Free Dish

Iran vs Israel: Iran या Israel किसके पास है Drone सेना की असली ताकत

Iran vs Israel: मध्य पूर्व में ईरान और इज़राइल के बीच वर्षों से जारी तनाव अब आधुनिक युद्ध तकनीकों की दिशा में मुड़ चुका है. खासकर ड्रोन टेक्नोलॉजी ने इस संघर्ष को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. अब दोनों देश सिर्फ पारंपरिक हथियारों पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि ड्रोन के ज़रिए एक नया युद्ध मोर्चा खोल चुके हैं.

Also Read

Latest