Bharat Express

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद क्या है? हिटलर के जुल्म से आज की ‘जंग’ तक की कहानी

इजराइल-फिलस्तीन विवाद 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. इजराइल में इजराइल की सरकार है, जबकि वेस्ट बैंक में फाताह पार्टी सरकार चलाती है. गाजा स्ट्रिप पर हमास का कब्जा है. ‘फिलस्तीन नेशनल अथॉरिटी’ को ही फिलस्तीन के तौर पर देखा जाता है. लेकिन इसके एक हिस्से यानी वेस्ट बैंक में तो सरकार है, मगर दूसरे हिस्से गाजा स्ट्रिप पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.

Also Read