Bharat Express DD Free Dish

Delhi में पुराने वाहनों पर फिलहाल रोक नहीं, Rekha Government को जनता की चिंता या विपक्ष का दवाब

1 जुलाई 2025 की तारीख दिल्ली के करीब 60 लाख वाहन मालिकों के लिए एक डर की तरह सामने आई. कारण था—CAQM (Commission for Air Quality Management) का एक अहम आदेश, जिसके तहत दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया गया कि वे उन वाहनों को ईंधन न दें, जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है यानी जो End of Life (EOL) गाड़ियाँ हैं. इसके साथ ही अगर कोई ऐसा वाहन पकड़ा गया, तो उस पर जुर्माना भी लगाया गया.