विशेष

शास्त्रीय संगीत के दुनिया में उस्ताद विलायत खान जैसा कोई दूसरा न हुआ, इस वजह से तीन बार ठुकराया था पद्म सम्मान

शास्त्रीय संगीत की बात हो और उस्ताद विलायत खान का जिक्र न हो, ऐसा भला हो सकता है क्या? संगीत की समझ या फिर सितार पर पकड़, उनकी इस कला का हर कोई कायल था. जितना वह अपने संगीत कौशल के लिए जाने जाते थे. उतना ही अपने स्वभाव के लिए मशहूर थे. शायद ही ऐसा कोई भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रेमी होगा, जो सितार के महानायक उस्ताद विलायत खान के बारे में नहीं जानता होगा.

उस्ताद विलायत खान. इस नाम की बादशाहत शास्त्रीय संगीत की दुनिया में आज भी है. 28 अगस्त 1928 को ब्रिटिश भारत (बांग्लादेश) में जन्मे उस्ताद विलायत खान को शास्त्रीय संगीत विरासत में मिला. उनके परिवार की कई पीढ़ियां सितार वादन से जुड़ी हुई थीं. उनके पिता इनायत खान और दादा इमदाद खान जाने माने सितार वादक थे. परिवार की यह परंपरा उनसे पहले पांच पीढ़ियों तक चली और उनके बेटों शुजात खान और हिदायत खान के साथ-साथ उनके भाई और भतीजों के साथ भी जारी भी रही.

द सिक्स्थ स्ट्रिंग ऑफ विलायत खान

लेखक नमिता देवीदयाल की किताब ‘द सिक्स्थ स्ट्रिंग ऑफ विलायत खान’ उनसे जुड़े अनसुने पहलुओं को बयां करती है. इस किताब में उनके शुरुआती दिनों से लेकर शास्त्रीय संगीत के रॉक स्टार बनने तक के सफर को बताया गया है.

उस्ताद विलायत खान ने बचपन में मुश्किल समय देखा, लेकिन आखिरकार वे बुलंदियों पर पहुंचे. वह पिछले 60 वर्षों में भारतीय शास्त्रीय संगीत की सबसे महान हस्तियों में से एक थे. अपने सितार वादन में गायन शैली को अपनाने ने उन्हें काफी शोहरत दिलाई. उनकी कला के कायल पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद भी थे.

किसी भी सरकारी पुरस्कार को स्वीकार न करने के बावजूद उन्हें ‘आफताब-ए-सितार’ (सितार का सूरज) के रूप में सर्वत्र स्वीकार किया गया, यह उपाधि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने ही दी थी. विलायत खान इस उपाधि को बहुत महत्व देते थे. उन्होंने कहा था, ‘यह उपाधि मुझसे पहले किसी को नहीं दी गई थी, न ही मेरे बाद किसी को दी जाएगी.’ इसके अलावा उन्हें ‘भारत सितार सम्राट’ की उपाधि भी मिली.

इसलिए ठुकराया सम्मान

वह शास्त्रीय संगीत की कला में निपुणता के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे. उस्ताद विलायत खान ने 1964 में पद्मश्री और 1968 में पद्म विभूषण सम्मान ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान को सही सम्मान नहीं दिया. जनवरी 2000 में उन्हें फिर से देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. लेकिन, इस बार भी उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह कोई भी ऐसा पुरस्कार स्वीकार नहीं करेंगे जो अन्य सितार वादकों को उनसे पहले मिला है.

इंग्लैंड में संगीत कार्यक्रम

विलायत खान के बारे में बताया जाता है कि वह भारत के पहले ऐसे संगीतकार थे, जिन्होंने भारत की आजादी के बाद 1951 में इंग्लैंड जाकर संगीत से जुड़ा एक कार्यक्रम किया था. विलायत खान का अधिकतर जीवन कोलकाता में बीता. हालांकि वह एक साल में आठ महीने विदेश में बिताया करते थे और न्यू जर्सी उनका दूसरा घर बन चुका था. उन्होंने 13 मार्च 2004 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें फेफड़े का कैंसर था. उस्ताद विलायत खान को उनके पिता के बगल में ही दफनाया गया.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

PM Modi In Guyana: अफ्रीकी संसद में PM मोदी का विशेष संबोधन, बोले- हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान 21 नवंबर को गुयाना की संसद…

4 minutes ago

भारतीय टीम में शामिल होने के बाद पडिक्कल ने कहा, ‘मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा’

घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…

8 minutes ago

हर जाति-धर्म के लोगों के लिए हिन्दुत्व मानवता की आत्मा है: मुख्तार अब्बास नकवी

यतींद्र सिद्दारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "मानवता के…

13 minutes ago

कौन हैं मैथ्यू व्हिटेकर? जिन्हें ट्रंप बनाएंगे ‘NATO’ राजदूत

व्हिटेकर ने नवंबर 2018 और फरवरी 2019 के बीच पहले ट्रंप प्रशासन के कार्यवाहक अटॉर्नी…

36 minutes ago

तकनीक के जरिए महाकुंभ पर रखी जाएगी नजर, AI Camera, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म FB और X भी करेंगे मदद

महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने…

46 minutes ago

किंग कोबरा के बारे में 188 साल बाद पता चली ये बात, भारतीय वैज्ञानिक ने अपने रिसर्च से कर दिया साबित

कोबरा की ये चार प्रजातियां ओ. हन्ना (उत्तरी किंग कोबरा), ओ. बंगारस (सुंडा किंग कोबरा),…

1 hour ago