Bharat Express

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद Donald Trump ने दिया जोरदार बयान, कहा- अमेरिका के पतन का युग अब समाप्त

वॉशिंगटन डीसी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पद की शपथ लेने के बाद एक प्रभावशाली और साहसिक भाषण दिया.

Donald Trump Oath

शपथ के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

वॉशिंगटन डीसी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पद की शपथ लेने के बाद एक प्रभावशाली और साहसिक भाषण दिया. ट्रंप ने अपने संबोधन में अमेरिका के भविष्य को लेकर बड़े वादे किए और देश की स्थिति को बदलने का संकल्प लिया.

“अमेरिका के पतन का युग अब समाप्त”

अपने उद्घाटन भाषण की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “आज से अमेरिका के पतन का युग समाप्त हो गया है.” उन्होंने अपने हालिया चुनाव को देश के लोगों का स्पष्ट जनादेश बताया, जिसमें जनता ने उन्हें “भयानक विश्वासघात” को पूरी तरह से पलटने और अमेरिका के मूल सिद्धांतों को बहाल करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

जनता को उनका विश्वास और स्वतंत्रता लौटाने का वादा

ट्रंप ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य देश की जनता को उनका विश्वास, धन, लोकतंत्र और स्वतंत्रता लौटाना है. उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि यह उस जनता की जीत है जो अब अपने अधिकारों और स्वायत्तता को वापस पाने के लिए खड़ी हुई है.” उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका की नीतियों को अब से अमेरिका के नागरिकों के हित में तैयार किया जाएगा.

“भरोसे का पुनर्निर्माण और लोकतंत्र की बहाली”

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में हुए “कई विश्वासघात” ने देश को कमजोर किया है. लेकिन अब, उन्होंने वादा किया कि वे इन सभी विश्वासघातों को पलटकर अमेरिका को उसकी खोई हुई ताकत और प्रतिष्ठा वापस दिलाएंगे.

राष्ट्रवाद और अमेरिका की प्राथमिकता

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में राष्ट्रवाद पर जोर देते हुए कहा कि उनकी नीतियां अब “अमेरिका फर्स्ट” की दिशा में होंगी. उन्होंने जनता को यह भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार अमेरिकी नागरिकों के अधिकारों, सुरक्षा और समृद्धि के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेगी.

ट्रंप के इस उद्घाटन भाषण को उनके समर्थकों ने अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और मजबूत नेतृत्व के संकेत के रूप में देखा है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे उनके साथ मिलकर अमेरिका को फिर से महान बनाने के उनके प्रयासों में सहयोग करें.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह भाषण उनके आगामी कार्यकाल की दिशा और प्राथमिकताओं को स्पष्ट करता है. उन्होंने अपने भाषण में जोश और दृढ़ता के साथ अमेरिका के भविष्य को पुनर्निर्मित करने और उसे एक नई ऊंचाई पर ले जाने का वादा किया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके इन वादों को वास्तविकता में बदलने की उनकी रणनीति और प्रयास क्या होंगे.


इसे भी पढ़ें- White House में राष्ट्रपति की शिफ्टिंग: कैसे होता है सत्ता परिवर्तन का अहम पल?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read