अंजू और नसरुल्ला
Anju (Fatima) Nasrullah News: भारत से पाकिस्तान गई क्रिश्चियन महिला ‘अंजू’ के खूब चर्चे हो रहे हैं. खबर है कि अंजू ने वहां इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है और उसने अपने कथित फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है. वहां की कोर्ट से उन दोनों का वीडियो भी सामने आया है. इसका अलावा एक और वीडियो में अंजू एक नसरुल्लाह के साथ मस्ती करते नजर आ रही है, जिसे प्री वेंडिंग वीडियो शूट बताया जा रहा है. दोनों का निकाहनामा भी सामने आ गया है. लेकिन इस सबके बावजूद वे दोनों मीडिया से यही कह रहे हैं कि उन्होंने आपस में शादी नहीं की है.
अंजू भारत में पहले से शादीशुदा, उसके दो बच्चे भी हैं
आज सुबह पाकिस्तानी मीडिया में खबरें दिखाई गईं कि अंजू को पाकिस्तान पसंद आ गया है और मुस्लिम मर्द नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है, उसने अपना नाम भी बदलकर फातिमा रख लिया है. वहीं, दूसरी ओर भारतीय मीडिया में ये खबरें दिखाई जा रही हैं कि अंजू भारत में पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. अंजू का जन्म यूपी के एक गांव में हुआ था, उसने पहले एक क्रिश्चियन से शादी की थी. फिर क्रिश्चियन पति को छोड़कर हाल में ही वह पाकिस्तान भाग गई. हालांकि, उसका कहना है कि वीजा के जरिए ही वो वहां पहुंची.
नसरुल्लाह बोला- अभी अंजू से निकाह नहीं किया
अब तक ये स्पष्ठ हो चुका है कि अंजू जिस फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई थी, उसका नाम नसरुल्लाह है. और, अब उसने अंजू से निकाह की खबरों को झूठ बताया है. वो ये भी मानने को तैयार नहीं है कि वो गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हैं या अब शौहर-बीवी बन गए हैं. पाकिस्तान में बैठा नसरुल्लाह तमाम खबरों और कागजों (निकाहनामा) को झूठा बता रहा है. उसका कहना है कि उसने अभी अंजू से निकाह नहीं किया है.
The PUBG girl Anju, who travelled from India to Dir Pakistan to meet the love of her life Nasrullah, has now accepted Islam. She has changed her name to Fatima. Both are now married after Nikah. pic.twitter.com/a3yiq2rFX7
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) July 25, 2023
नसरुल्लाह एक भारतीय न्यूज चैनल से बातचीत में कहा- अंजू से मेरा निकाह नहीं हुआ है. ये सब झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. हम सिर्फ कोर्ट में असिस्टेंट जज के सामने पेश हुए थे. हमें पाकिस्तानी सरकार ने 50 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा दी है, क्योंकि अंजू विदेशी है और उसकी जान को खतरा था.
यह भी पढ़ें— Anju Nasrullah: अंजू पाकिस्तान जाकर बन गई ‘फातिमा’, नसरुल्लाह से करेगी निकाह, सामने आया प्री-वेडिंग वीडियो शूट
अंजू मुसलमान नहीं बनी है- नसरुल्लाह
यह पूछे जाने पर कि अंजू आपकी कौन है? तो नसरुल्लाह बोला कि अंजू मेरी बेस्ट फ्रेंड है. अंजू के बुर्का पहनने पर नसरुल्लाह ने कहा कि बुर्का पहनना पाकिस्तान का रिवाज है. उसने कहा- हमने अंजू को इसलिए बुर्का पहनाया, ताकि उसे (अंजू) किसी की नजर ना लगे और कोई भी उसे ना देख सके. नसरुल्लाह ने ये भी कहा कि अंजू मुसलमान नहीं बनी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.