Bharat Express

महज 17 साल की उम्र में इस शख्स ने खरीदा था पहला घर, आज 40 की उम्र में हैं 37 मकान, इनकम जान हो जाएंगे हैरान

Australia: खुद आज तक करोड़ों कमाने वाला यह शख्स दूसरों को भी पॉडकास्ट शो के जरिए फाइनेंस से जुड़ी सलाह देता है.

goro gupta

गोरो गुप्ता

दौलत और कामयाबी पाने के लिए लोग पूरी जिंदगी खपा देते हैं, लेकिन फिर भी वे कामयाब नहीं हो पाते. कई लोगों को कामयाबी मिलती है तो इतनी देर हो जाती है कि फिर वे उसका पूरा आनंद ही नहीं ले पाते. वहीं आज लोग करियर के सेट होते ही चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके पास अपना मकान और गाड़ी हो. वहीं कितनी भी जल्दी हो आमतौर पर 25-30 साल तो अपना पहला घर बनाने में लग ही जाते हैं. लेकिन एक इंसान ऐसा भी है जिसने न केवल 17 साल की उम्र में ही अपना पहला घर खरीदा लिया, बल्कि आज 40 साल की उम्र होने के बाद इस शख्स के पास अपना एक या दो नहीं बल्कि 37 मकान हैं. इसके अलावा यह पिछले 10 सालों में केवल खुद की बदौलत कई संपत्तियां खरीद चुका है. अगर बात करें इसकी कमाई की तो यह लाखों में है.

लोगों को देता है फाइनेंस से जुड़ी सलाह

खुद आज तक करोड़ों कमाने वाला यह शख्स दूसरों को भी पॉडकास्ट शो के जरिए फाइनेंस से जुड़ी सलाह देता है. इस शख्स का नाम गोरो गुप्ता है और बात करें इसके हर महीने की आमदनी की तो यह 13 लाख रुपए से भी ज्यादा है. गोरो गुप्ता अपने व्यापार के सिलसिले में अपना अधिकांश समय ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और गोल्ड कोस्टज में बिताते हैं. उनकी सफलता की यह कहानी आज लाखों लोगों को प्रभावित कर रही है.

इसे भी पढ़ें: London: खालिस्तानी समर्थकों को भारत का मुंहतोड़ जवाब, एंबेसी पर लहराया पहले से भी बड़ा झंडा, Video Viral

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आजमाया था यह तरीका

मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी खरीदने के लिए गोरो गुप्ता ने ऑफसेट लोन लिया था. वहीं गोरो गुप्ती का कहना है कि माता-पिता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था. शुरुआत में उन्होंने उनकी काफी मदद की थी. ऑफसेट लोन के बारे में बताते हुए उनका कहना था कि इसका उपयोग किस तरह किया जाता है अगर आप जान जाएं तो महज 10 साल से भी कम समय में इसे चुका सकते हैं. उन्होंने लोगों को तेजी से बढ़ने वाली प्रॉपर्टी में निवेश करने की सलाह दी है. ऑस्ट्रेलिया के उद्योग जगत में उनके नाम के काफी चर्चे हैं.

Bharat Express Live

Also Read