प्रतीकात्मक तस्वीर
ब्रिटेन के ईस्ट लंदन इलाके में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि वह खुद थाने में आया और बताया कि उसने अपनी 77 वर्षीय पत्नी को मार दिया है. सिंह मंगलवार शाम को ईस्ट लंदन के हॉर्नचर्च इलाके में थाने पहुंचे और खुद को पुलिस को हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस और पारामेडिक की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि देवी के सिर पर गंभीर चोट थी.
रेनहैम इलाके में चलाती थीं डाकघर
पुलिस के बयान में कहा गया है, कुछ समय बाद मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके परिजनों को घटना की जानकारी है और विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारी उनकी मदद कर रहे हैं. डेली मेल के अनुसार, हाल में सेवानिवृत्त होने से पहले सिंह और उनकी पत्नी पास के ही रेनहैम इलाके में डाकघर चलाती थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह और देवी के एक बेटा और दो बेटी हैं. वे मूल रूप से भारत से हैं, लेकिन 50 साल से ज्यादा समय से ब्रिटेन में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘The Kerala Story’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़, 2023 की बनी 5वीं हाईएस्ट ओपनर
एचएएसडब्ल्यूए
देवी, जिन्हें अगले सप्ताह छुट्टी पर लैंजारोट जाना था, हैवरिंग एशियन सोशल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (एचएएसडब्ल्यूए) सामुदायिक केंद्र में नियमित रूप से जाती थीं. वहां उन्होंने योगाभ्यास किया और दोपहर के भोजन के लिए दोस्तों से मिलीं. देवी की मित्र निर्मला लील ने डेली मेल को बताया, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है और वह चली गई है. मैंने उसे उसकी मौत से कुछ घंटे पहले देखा था. यह सच नहीं लगता कि मैं उसे दोबारा नहीं देख पाऊंगी.
लील ने कहा कि उसने हत्या से एक दिन पहले देवी से बात की थी और वह अच्छे मूड में लग रही थी. पुलिस ने सिंह के तीन मंजिल वाले घर की घेराबंदी कर दी है.