Bharat Express

Britain New Currency: King Charles की फोटो वाले नए Note आए सामने, ऐसा है डिजाइन

Britain New Currency: England के नए नोटों की तस्वीर सामने आ गई है. इसमें सामने की तरफ प्रिंस चार्ल्स तृतीय की तस्वीर लगी है. वहीं नए सम्राट के तस्वीर वाले सिक्के पहले ही जारी किए जा चुके हैं.

Britain-New-Currency

England के नए नोटों की तस्वीर सामने आई

Britain New Currency: ब्रिटेन के बैंक नोटों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब इन नोटों पर क्वीन की तस्वीर के स्थान पर नए राजा किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) की तस्वीर नजर आएगी। ये जानकारी बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank Of England) के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है, इस पोस्ट में नए नोटों की तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं.

बता दें कि ब्रिटेन में नए नोट साल 2024 के मध्य तक इस्तेमाल के लिए जारी कर दिया जाएंगे. वहीं इन नोटो में तस्वीरों को छोड़कर बाकी किसी चीज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. किंग चार्ल्स की तस्वीर  5, 10, 20 और 50 पाउंड के नोटों में देखने को मिलेगी.

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने बताया, ‘मुझे गर्व है कि हमारे नए नोटों के डिजाइन को जारी कर दिया गया है, जिसमें राजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर लगाई गई है. यह एक महत्वपूर्ण पल है, क्योंकि द किंग हमारे बैंक नोटों पर दिखने वाले दूसरे सम्राट हैं.”

ये भी पढ़ें- कोहरे के चलते मुंबई-बेंगलुरु की फ्लाइट कैंसिल, ट्रेनें चल रहीं लेट, रोडवेज बसों में रात में घटे यात्री

पहले ही आ चुके हैं नए सम्राट वाले सिक्के

ब्रिटेन में करेंसी नोटों को लाने से पहले किंग चार्ल्स III के आधिकारिक तस्वीर वाले सिक्के पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं. इसमें 4.9 मिलियन 50 पेंस के सिक्कों में राजा का चित्र दिया गया है, वहीं सिक्कों के पीछे दिवंगत रानी के “जीवन और विरासत” के प्रतीक के रूप में एक डिजाइन बनाया गया है.

नोट के इस हिस्से में होंगी तस्वीर

बैंक ऑफ इंग्लैंड की ओर से नए नोटों के लिए किए गए ट्विटर पोस्ट पर देश के वर्तमान महाराज की तस्वीर बैंक नोटों पर सामने की ओर दिखाई देने वाली है. इसके साथ ही सी-थ्रू सिक्योरिटी विंडो में भी उनकी एक तस्वीर दिखाई देने वाली है. वहीं, नए नोटों के आ जाने के बाद भी पहले से चल रहे नोट मान्य किए गए है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Queen Elizabeth II की तस्वीर वाले नोट और प्रिंस चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले नोट साथ-साथ उपयोग में लाए जा रहें है.

Bharat Express Live

Also Read