Bharat Express

कनाडा ने फिर की कायराना हरकत! विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने पर न्यूज चैनल के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बयान में अपनी टीम और समर्थकों पर कनाडाई फैसले के प्रभाव को स्वीकार किया. आउटलेट ने बढ़ती मीडिया सेंसरशिप के युग में पत्रकारिता की स्वतंत्रता की रक्षा के महत्व पर जोर दिया.

S Jaishankar To Visit Pakistan

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर.

कनाडा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, भारत के खिलाफ लगातार विवादित कदम उठा रहा है, इसी कड़ी में अब कनाडा ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. jaishankar) की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने वाले ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल ऑस्ट्रेलिया टुडे को बैन कर दिया है. इससे पहले उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया था. जिसपर दुनियाभर से तमाम लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

चैनल ने किया था प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया टुडे ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग की हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण किया था, जिसके बाद जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने उसपर अपने देश में बैन लगा दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई न्यूज आउटलेट ने एक पोस्ट में कहा, “कनाडाई सरकार के कामों से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद, हम इन बाधाओं से प्रभावित हुए बिना, महत्वपूर्ण स्टोरी और आवाजों को जनता तक पहुंचाने के अपने मिशन में अटल हैं.”

ऑस्ट्रेलिया टुडे ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बयान में अपनी टीम और समर्थकों पर कनाडाई फैसले के प्रभाव को स्वीकार किया. आउटलेट ने बढ़ती मीडिया सेंसरशिप के युग में पत्रकारिता की स्वतंत्रता की रक्षा के महत्व पर जोर दिया. आउटलेट ने कहा, “कनाडाई सरकार की हालिया कार्रवाई हमारी टीम और उन लोगों के लिए कठिनाई भरी रही जो स्वतंत्र और खुली पत्रकारिता को महत्व देते हैं.” हालांकि, हमें जो जबरदस्त समर्थन मिला है, वह फ्री प्रेस के महत्व का एक शक्तिशाली अनुस्मारक है.”

यह भी पढ़ें- एलन मस्क और ट्रूडो के बीच है तगड़ी दुश्मनी, ट्रंप के जीतते ही कनाडाई पीएम की बढ़ीं धड़कनें, क्योंकि अब…

प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने आउटलेट के वैश्विक दर्शकों द्वारा दिखाई गई एकजुटता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “इन प्रतिबंधों के बावजूद, आपका अटूट समर्थन हमारे लिए ताकत का प्रतीक रहा है. भारद्वाज ने प्रेस की स्वतंत्रता और पारदर्शिता के लिए जारी वकालत की भी गहरी तारीफ की और इस बात पर जोर दिया कि आउटलेट बाहरी दबावों से प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने “हम एक खुले और समावेशी मीडिया परिदृश्य की वकालत करना जारी रखेंगे.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read